*नगर गुलावठी: व्यापारी पर हमला, रिपोर्ट दर्ज*
जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
नगर निवासी स्टेशनरी व्यापारी (विष्णु बुक
डिपो) अंकुर सिंघल पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ो व्यापारी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला रामनगर निवासी पुनित कुमार ने बताया कि उसका भाई अंकुर सिंहल अपने भतीजे सूर्यांश सिंहल के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे। अहेरिया वाली गली से बाहर निकलते समय गली के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने अंकुर सिंहल से गाली-गलौज की। जब अंकुर ने अपशब्द कहने पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने अपने कुछ और साथियों को बुला लिया। इसके बाद उन लोगों ने अंकुर सिंहल पर हमला कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। वहीं, दूसरी ओर व्यापारी पर हुए हमले को लेकर अन्य व्यापारियों में रोष है।