जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – साइबर जागरूकता अभियान व्यक्तियों और संगठनों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए डिजिटल दुनिया में सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करने और उन्हें जागरूक करने के लिए चलाए जाते हैं, जिसमें साइबर धोखाधड़ी, मैलवेयर, फ़िशिंग और SIM स्वैपिंग जैसे जोखिमों से बचने के तरीके सिखाए जाते हैं।
यह लोगों को सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने और अपनी व्यक्तिगत तथा संगठनात्मक संपत्तियों की रक्षा करने में मदद करता है। इसी क्रम में साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना तरवा जनपद आजमगढ़ द्वारा सेण्ट जेवियर्स इण्टर कालेज तरवा में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व विघायार्थीगणो को साइबर अपराध से सम्बन्धित डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम, इमोशनल मैनिपुलेशन, नौकरी का झांसा, पार्सल स्कैम, निवेश धोखाधड़ी, लोन व क्रेडिट स्कैम, सोशल मीडिया एकाउण्ट हैक, शापिंग व पार्सल आदि फ्राड़ व उनसे बचने के तरीके जैसे डिटेल शेयर न करना, स्पैम काल न उठाना, पासवर्ड या ओटीपी शेयर न करना, अनजाने लिंक पर किल्क न करना आदि बचाव के तरीके बताये गए तथा फ्राड होने पर साईबर हेल्पलाइन नं0 1930 तथा साईबर हेल्पलाइन बेबसाइट WWW.Cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया गया तथा थाना स्तर से सहायता प्राप्त करने के लिए थाने पर साईबर हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई व जागरूक किया गया । जागरूकता अभियान पुलिस टीम थानाध्यक्ष तरवा चन्द्रदीप कुमार, उ0नि0 अतुल मिश्रा, म0का0 पूजा सिंह, का0 संजय यादव, का0 सौरभ सिंह, का0 अजय यादव, का0 विपिन यादव मौजूद रहे