*आचार्य श्री बलदेव कृष्ण जी(श्री धाम वृंदावन) के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ*
जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी /(ग्राम गिरधरपुर नवादा,)
श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 6 अक्टूबर 2025 से लेकर 12 अक्टूबर 2025 तक शिव मंदिर प्रांगण ग्राम गिरधरपुर नवादा (गुलावठी) में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक डॉ सचिन विधूड़ी पिता आनंद विधूड़ी ने सभी क्षेत्रवासियों से श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचने का अनुरोध किया है वह कहां है कथा में पहुंचकर श्री ठाकुर जी व लाड़ली राधे की अनुपम कृपा प्राप्त करें व कथा श्रवण के भागीदार बने।
कथा व्यास__श्रीमद् भागवत कथा आचार्य श्री बलदेव कृष्ण जी (श्री धाम वृंदावन) के श्रीमुख के द्वारा की जाएगी।
निवेदक__सभी ग्रामवासी गिरधरपुर नवादा।