महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बनी पूजा शर्मा।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर । संगठन सृजन अभियान में जुटी कांग्रेस ने अब फ्रंटल संगठन भी सक्रिय करने शुरू कर दिए हैं । बुलंदशहर में अब जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूजा शर्मा को बनाए गया है । अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरोरा बांगर निवासी पूजा शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी में वर्तमान में जिला महासचिव थी।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी ने मनोनयन पत्र जारी कर पूजा शर्मा के जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है । नवनियुक्त महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूजा शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि महिला कांग्रेस को मजबूत करेंगे और पार्टी से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दों को जिला स्तर पर उठाएंगी ।