रामलीला में कलाकारों द्वारा मार्मिक ढंग से दी प्रस्तुति लीला देखकर दर्शक हुए भाव विभोर।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर अहार में बस स्टैंड के मैदान में चल रही रामलीला में बाली वध से लेकर लंका दहन,सेतू बांध, अहिरावण वध तक की लीला का मंचन बरेली के भारतीय संगीत एवं श्रीरामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा मन मोहक ढंग से मंचन किया गया है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सुनील मीना, अरविंद अग्रवाल, निमेष कुमार, घनश्याम मीना आदि मौजूद रहे। उधर मां अवंतिका देवी मंदिर परिसर में आयोजित नवरात्रि मेले में आज रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और रुक्मिणी बल्लभ मंदिर,शिव मंदिर,काली मां मंदिर, दुर्गा मां मंदिर में विधिवत पूजा की और प्रसाद वितरण किया। लाखों श्रद्धालुओं ने मैया के दर्शन कर मनौती मांगी। अपने अपने नौनिहालों के मुंडन संस्कार कराएं। मेला परिसर भारी पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को और दुरूस्त कराया तथा पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।