जनसागर टुडे
ओम् सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।।
शरणये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
आजमगढ़ बोंगरिया / सूरज सिंह – माता के इसी मंत्रोच्चार के साथ सोमवार के दिन सायं 6:00 बजे पूर्वी बोगोरिया बाजार में लगभग 47 वर्षों से चली आ रही नवयुवक मंगल दल मां दुर्गा पूजा समिति पूर्वी छोर में भव्य तरीके से पंडाल से माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया इस पंडाल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामाश्रय जगदंबा पीजी कॉलेज के प्रबंधक एवं ब्लॉक प्रमुख पद जहानागंज के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह उर्फ “गुड्डू” रहें। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बाजार के मधुर वाणी के धनी और छोटे बड़े सभी के साथ सम्मान से मिलने वाले सेन मेडिकल हॉल के संचालक चित्र सेन सिंह रहें।इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जाने-माने हस्ती और भोजपुरी बिरहा गायक मुन्ना लाल यादव ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी,जिससे पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर पूजा पंडाल समिति के संरक्षक कमल स्वरूप श्रीवास्तव,प्रबंधक जय प्रकाश श्रीवास्तव,उप प्रबंधक बृजभूषण रजक, अध्यक्ष दीपक यादव और हर्षित मोदनवाल, उपाध्यक्ष संजय यादव, कोषाध्यक्ष बलवंत वर्मा और साहिल पांडे, मेला मंत्री राकेश सिंह, खाद्यान्न मंत्री गोलू मोदनवाल, विजय चौहान, राहुल यादव,गणेश मद्धेशिया,शिवम मद्धेशिया एवं समस्त पूजा पंडाल से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।