जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – चोरों द्वारा ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने की अफवाहों से लोग दहशत में हैं। थाना पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी तरवां चंद्र दीप कुमार ने नौरसिया गगाँव में नवरात्री पंडाल में ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
चोरों द्वारा ड्रोन कैमरा उड़ाए जाने के अफवाहों के बीच लोग दहशत में है | वही तरवा थाना पुलिस ने इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया | गौरवतबल है कि पिछले काफी दिन से जिले में चोरो द्वारा चारो तरफ ड्रोन कैमरा उड़ाए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है | जगह-जगह इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है | नतीजा यह है कि लोग रात भर जागकर निगरानी कर रहे हैं | वहीं मंगलवार को आजमगढ़ के तरवा थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार द्वारा नो रसिया ग्राम सभा में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में ड्रोन उड़ने से संबंधित अफवाहों के बारे में जानकारी दिए | उन्होंने कहा कि अब तक जिले में जगह-जगह से ड्रोन उड़ने की अफवाहों का पता चला है, मगर अभी तक कोई घटित नहीं हुआ है | आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें |