जनसागर टुडे
सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़- शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन का महत्व बहुत अधिक होता है। नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है दुर्गा अष्टमी के दिन आज सिद्धेश्वरी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने माता महागौरी के स्वरूप में मां सिद्धेश्वरी जी की पूजा आरती करके महागौरी के स्वरूप का दर्शन किए। बताते चले की श्री सिद्धेश्वरी धाम एक प्राचीन सिद्ध पीठ है। यह सिधौना बाजार से लगभग 1 किलोमीटर दक्षिण ग्राम सभा सिधौना खास में अपनी प्राचीनता को समेटे स्थित है। धाम पर जाने के लिए एक रोड सिधौना बाजार से बना हुआ है। जिस पर दूर दराज से दो पहिया चार पहिया वाहनों से आकर भक्तगण मां का अर्चन पूजन बंधन करके मां से आशीर्वाद लेते हैं मां सभी भक्तों की मुरादे पूरी करती है। यहां सुबह शाम आरती होता रहता है।
जहां दूर दराज के क्षेत्र से लोग आकर भाग लेते हैं। यहां नवरात्रि के समय तो मेला जैसा दृश्य रहता है। हलवा पुरी, मुंडन संस्कार रामायण पूजा हवन होता रहता है यहां विवाह संस्कार भी होता रहता है। मंदिर परिसर में अनेक छोटे-बड़े दिव्य मंदिर है। यहां मैंना नामक पोखरा है जहां छठ माता जी का मंदिर बना हुआ है जो लोगों के लिए छठ पूजा में आकर्षण का केंद्र बना रहता है यहां राधे कृष्ण का भी दिव्य मंदिर है यहां रह चुके साधु परमानंद जी महाराज का भी प्रतिमा स्थापित है। परिसर के चारों तरफ पेड़ पौधों के रहने से इस मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता और भी बढ़ जाता है प्रकृति देवी की कृपा यहां पर हमेशा रहता है। पूर्णिमा के दिन तो यहां बृहद मेला लगता है जहां दर्शनार्थी दूर दराज से मिले को देखने के लिए आते हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।