Tuesday, October 14, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर होगी करवाई, एसपी ने किया कहा...

ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर होगी करवाई, एसपी ने किया कहा डरें नहीं अफवाह से बचें

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ / सूरज सिंह –आजमगढ़ जिले में पिछले एक माह से ड्रोन और कथित ड्रोन चोर की अफवाह ने लोगों का चैन छीन लिया था। लेकिन अब पुलिस ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिले में ड्रोन उड़ने की कोई सच्चाई नहीं है, अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा ड्रोन से जुड़ी प्रत्येक सूचना पर तत्परता से ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है ताकि ग्रामीणों को आश्वस्त किया जा सके। इसके साथ ही गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे डर और अफवाह से दूर रहें। सोशल मीडिया की भी निगरानी तेज़ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि ड्रोन उड़ने की चर्चा मात्र एक अफवाह है। किसी के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि दूर किसी टावर, काफी ऊँचाई पर उड़ रहे जहाज आड़8 की रोशनी को देखकर ड्रोन की अफवाह फैलाई जा रही है। यही नही कुछ स्थानों पर ड्रोन की जगह खिलौने मिले लेकिन अफवाह ड्रोन की फैलाई गई। लेकिन अब अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस अफवाह के चलते निर्दोष लोगों को ड्रोन चोर समझकर पीटने की घटनाएं भी सामने आई थीं। इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह की अफवाहों से माहौल खराब हुआ था, लेकिन पुलिस ने वहां सख्ती दिखाकर हालात काबू में कर लिए। अब आजमगढ़ में भी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है ताकि अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगाया जा सके।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img