*खबर का हुआ असर*
लोक निर्माण विभाग की खुली नींद सड़क के भरे गए गड्ढे
जेपी गौतम संवाददाता रामघाट
रामघाट/बुलंदशहर/ अलीगढ़ रामघाट कल्याण सिंह मार्ग जरगवां में हो रहे गड्ढों की खबर दैनिक जन सागर टुडे अखबार में प्रकाशित होते ही खबर का हुआ असर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा खबर को संज्ञान में लेते हुए सड़क में हो रहे गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कराया ग्रामीण जनता ने आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दे अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा से लेकर रामघाट नरौरा तक बरसात के कारण जरगवां फौजी चौराहे आदि सड़क में जगह जगह गड्ढें पड़ गए थे जिसके कारण स्कूली बच्चे व वाहन चालक बहुत परेशान थे इसकी शिकायत भाजपा नेता सत्यवीर सिंह यादव ने लोक निर्माण विभाग के एक्शयन प्रताप सिंह बुलंदशहर से की
थी इस खबर को दैनिक जन सागर टुडे अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए सड़क में हो रहे गड्ढों को भरने का निर्माण कार्य शुरू करा दिया ग्रामीण जनता ने रामघाट संवाददाता जेपी गौतम का आभार व्यक्त किया है।