*राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सचिव भाजपा सुरेंद्र नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात नगर वासियों व क्षेत्र वासियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना व देखा*
जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
नगर गुलावठी राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र नागर ने बूथ नंबर 73 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 126 वां एपिसोड नगर वासियों व क्षेत्र वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना व देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की 2 अक्टूबर को खादी जरूर खरीदें।
उन्होंने कहा खादी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है।
इस बार त्योहारों पर देश में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिना थके राष्ट्र सेवा में लगा हुआ है।
विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयं संघ शताब्दी वर्ष बना रहा है।
छठ पूजा अब ग्लोबल फेस्टिवल बन गया है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित लोगों में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया, नगर मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया, अनुराग तोमर महामंत्री भाजपा,मंगल सिंह चपराना, राजवीर सिंह, सुभाष स्पेयर पार्ट्स, मंगत रामपाल, विपिन तेवतिया, अनिमेष अगस्तिन सभासद, विपिन तेवतिया सभासद, मन्नू पंडित,रविंद्र सिंह सभासद,गगन प्रजापति सभासद, हिमांशु अग्रवाल अध्यक्ष किराना संगठन, अजय गर्ग सभासद, संजय बिलाल, संजीव गोयल डिग्गू सभासद, विद्यावती तोमर, मीनू गोयल, कुसुम, दीपक गोयल, अमित चटले वाले व्यापारी सुरक्षा फॉर्म, प्रदीप शर्मा, मनोज नागर,भाजपा के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।