शिविर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा स्थित गायत्री विद्या निकेतन स्कूल परिसर में आयो
जित तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन हुआ। शिविर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आज सुबह करीब दस बजे स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त दीपक कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को समाज सेवा कार्य करने के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद स्काउट एंड गाइड की आठ टीमों द्वारा तम्बू लगवाए गए। उसके बाद निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों की घोषणा की। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय संचालक जगपाल सिंह लोधी और दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उनका छात्रों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।इस समारोह में बी एल के हाईस्कूल विद्यालय के प्रबंधक अरविंद अग्रवाल, मनोज शर्मा, सतीश कुमार,वर्षा शर्मा,सुधा शर्मा, रिंकू सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।