स्कूली छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान को लेकर निकाली रैली।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर/अहार थाना पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण फेज फाइव के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में सर्वोदय किसान इंटर कालेज की छात्राओं ने गांव शिकोई प्रत्येक मौहल्ले के रास्तों से होकर रैली निकाली। छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में पोस्टर पर सरकारी महिला हेल्पलाइन नंबर लिखे हुए थे। रैली का समापन कालेज गेट पर हुआ। इस दौरान महिला उप निरीक्षक रेनू यादव , उपनिरीक्षक अशोक कुमार समेत छात्रा मोनिका,रीना,अलका, वंदना आदि छात्राएं रैली में शामिल रही।