*डेरा डालकर रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।*
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में डेरा डालकर रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चलाया गया था । अभियान के दौरान थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा डेरा डालकर रह रहे 31 व्यक्तियों को थाने लाकर त्रिनेत्र एप एवं डीसीआरबी के माध्यम से सत्यापन किया गया।
उक्त के क्रम में सभी व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यक्ति थाना सिकन्द्राबाद एवं आस पास के क्षेत्र में जाकर मजदूरी का कार्य कर अपना जीवन यापन करते है।
*सत्यापित व्यक्तियों का नाम पता-*
1- महताब पुत्र सोनु निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बागपत
2- सोनवीर पुत्र मदन निवासी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत
3- साहिल पुत्र बिल्लू निवासी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत
4- बन्टी पुत्र मीरूपरिया निवासी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत
5- शनि पुत्र लख्मी निवासी ग्राम गौरीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बागपत
6- अजय पुत्र मंगत निवासी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत
7- विकास पुत्र काशी निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
8- गुज्जर पुत्र दीवान निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
9- विजय पुत्र पप्पु निवासी ग्राम पुठेर थाना कोतवालीनगर जनपद बागपत
10- सोनू पुत्र चरनसिंह निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
11- मुकेश पुत्र बनजारा निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
12- अक्षय पुत्र चरनसिंह निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
13- बोबी पुत्र लख्मी निवासी ग्राम गौरीपुर थाना कोतवालीनगर जनपद बागपत
14- कमल पुत्र रोहताश निवासी ग्राम गौरीपुर थाना कोतवालीनगर जनपद बागपत
15- अमर पुत्र मंगल निवासी खेकडा थाना खेकडा जनपद बागपत
16- अरमान पुत्र अशोक निवासी ग्राम निवाडा थाना कोतवाली नगर जनपद बागपत
17- रवि पुत्र पप्पु निवासी खेकडा थाना खेकडा जनपद बागपत
18- शौकीन पुत्र राणा निवासी कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत
19- आशु पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत
20- विकास पुत्र गुज्जर निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
21 संजय पुत्र करानिया निवासी ग्राम निवाडा थाना खेकडा जनपद बागपत
22- मोनू पुत्र मदन निवासी पुठेर थाना कोतवाली नगर जनपद बागपत
23- लडडू पुत्र सोहनलाल निवासी निवासी ग्राम प्रतापगढ थाना सरधना जनपद मेरठ
24- रोहित पुत्र लडडू निवासी ग्राम प्रतापगढ थाना सरधना जनपद मेरठ
25- अंकित पुत्र गोकुल निवासी ग्राम पाली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ
26- नाहर सिंह पुत्र भागमल निवासी ग्राम प्रतापगढ थाना सरधना जनपद मेरठ
27- मुकेश पुत्र काशी निवासी जनकपुरी कालोनी थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर
28- उस्मान पुत्र बलजीत निवासी सोनीपत थाना कोतवाली सोनीपत जनपद सोनीपत हरियाणा
29- शौरू उर्फ शारूख पुत्रन बलजीत निवासी सोनीपत थाना कोतवाली सोनीपत जनपद सोनीपत हरियाणा
30- विनोद पुत्र लख्मी निवासी शिव विहार करावल नगर दिल्ली
31- कमल पुत्र धर्मवीर निवासी झुग्गी न0 883 कलेन्दर कालोनी भलस्वा डेयरी दुर्गा चौक दिल्ली
*सत्यापन करने वाली पुलिस टीम-*
1. अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद
2. उ0नि0 शुभम चौधरी,उ0नि0 सर्वेश कुमार,
3. का0 नितेश शर्मा,का0 शिवम यादव,का0 रोहित कुमार,का0 सुमित कुमार।