आत्महत्या का कदम उठाने वाली युवती को मिशन शक्ति टीम ने बचाया सकुशल परिजनों को सौंपा।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर कोतवाली देहात की मिशन शक्ति टीम का मानवीय चेहरा आया सामने।आत्महत्या करने की कोशिश में खड़ी एक युवती को तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाया गया।
मिशन शक्ति टीम ने युवती से इस तरह की घटना करने का पूछा कारण तो उसने बताया है कि वह अपनी
मां की डाटफटकर के बाद नाराज होकर घर से आई थी युवती को कोतवाली देहात की मिशन शक्ति टीम ने उसको समझा बूझाकर उसके परिजनों को सौंपा दिया है।
कोतवाली देहात की मिशन शक्ति टीम की चहुंओर हो रही सराहना
परिजन भी अपनी बेटी को पाकर खुशी से झूम उठे और मिशन शक्ति टीम की करने लगे तारीफ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मिशन शक्ति टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धारा सिंह और मिशन शक्ति टीम में शामिल पुलिसकर्मी।