मिशन शक्ति टीम ने स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को किया जागरूक।
थाना प्रभारी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर मिशन शक्ति -5.0 अभि
यान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना सलेमपुर द्वारा ग्राम गिनोरा जिन्नारदार में मिशन शक्ति फेस-5.0 को थानाध्यक्ष सलेमपुर रविंद्र कुमार व मिशन शक्ति फेस-5.0 टीम प्रभारी वरिष्ठ एस आई विजय कुमार यादव व सह प्रभारी महिला एसआई दीपशिखा व अनिल कुमार व एसआई शिवोम कठेरिया कांस्टेबल रोबिन गुलफाम मेघ सिंह संदीप कुमार अरविंद कुमार महिला कांस्टेबल 885 प्रिया व समस्त पुलिस टीम द्वारा बालक व बालिकाओं को जागरूक किया। बालिकाओं व महिलाओ को सरकारी योजना व हेल्पलाइन नंबर
1090 महिला हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर- 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 102 एंबुलेंस नंबर
108 एम्बुलेंस नंबर
181 भवन हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई बालिका व महिलाओं को जागरूक किया गया व समझाया गया।