अज्ञात चोरों ने कार चोरी की घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
अहमदगढ़/बुलंदशहर/ मेरठ बदायूं हाईवे पर घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात चोर चोरी कर हुए फरार
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरवीर गिरी पुत्र तोड़ी सिंह निवासी गांव अहमदगढ़ दिनांक 23/ 24 की रात्रि में हरवीर सिंह गिरी अपने घर के अंदर सो रहे थे और उनकी कर बाहर खड़ी थी जिस पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया पीड़ित हरवीर सिंह गिरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अहमदगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।