स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत जहांगीराबाद में चल रहा स्वास्थ्य मेला
-गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पोषण पोटली वितरण की
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। नगर के आहार रोड स्थित स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के फेज-2 के तहत सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभांरभ मुख्यातिथि डीके शर्मा चेयरमैन जिला सहकारी समिति व पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्यातिथि डीके शर्मा और
विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी का सीएचसी प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण के साथ नारी के स्वास्थ्य पर भी विशेष बल दिया गया। इस अभियान के दौरान आठवां राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई व पोषण पोटली वितरित की गई। सेवा पखवाड़ा के फेज 2 के तहत स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा मरीजों के लिए अलग अलग काउंटर लगाए गए जहाँ खून, ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, नेत्र के साथ सामान्य रोगों की जांच की गईं। कार्यक्रम के दौरान आम जनता से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने कहा कि सरकार ने आज गर्भवती महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चला रखी हैं। भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल के सहयोग से उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करें।
मुख्यातिथि डीके शर्मा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं। जिसके तहत ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए गए। सेवा पखवाड़े में पीएम मोदी की मंशा के तहत नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की समृद्धि तभी सम्भव जब नारी सशक्तिकरण पूरी तरह से धरातल पर सार्थक हो। नारी सशक्तिकरण तभी सम्भव है जब नारी स्वस्थ रहेगी। आज हमारे देश की महिलाओं ने अपने सशक्तिकरण का लोहा पूरे विश्व को मनवाया है। इसीलिए सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई हुई हैं। आज गर्भवती महिला की तमाम जांचें व अल्ट्रासाउंड तक सरकार की ओर से नि:शुल्क कराया जा रहा है। महिलाओं को पोषण पोटली वितरित की जा रही है। मुख्यातिथि ने सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील भी कार्यकर्ताओं से की। इस मौके पर डॉ योगेश शर्मा, डॉ कनिका कौशिक, डॉ राशिद सिद्दीकी, डॉ सचिन कुमार, डॉ पुष्पेंद्र, चीफ फार्मेसिस्ट मनोज भारती, कैलाश सैनी, रामपाल लोधी, महिपाल लोधी, मनोज शास्त्री, उमेश वार्ष्णेय, ज्ञानेश लोधी, रामगोपाल बंसल, पवन गुर्जर, विष्णु बाबा, राजकुमार गोयल, पिंटल गोयल, के पी सैनी आदि सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।