Wednesday, October 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की मीटिंग में पत्रकार की मां के निधन...

पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की मीटिंग में पत्रकार की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया*

*पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की मीटिंग में पत्रकार की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया*

बुलंदशहर। नगर दिल्ली जीटी०रोड भूड़ पर स्थित द हल्क जिम के थर्ड फ्लोर पर पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की एक आवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रदेश महासचिव पत्रकार डीके०निगम व संचालन समिति के जिला प्रभारी पत्रकार फरीद अंसारी ने किया। मीटिंग में सभी साथियों ने वरिष्ठ पत्रकार दैनिक आज अलीगढ़ मंडल के प्रभारी आरपी०शर्मा की मां के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर उनको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की साथ ही दुख:की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को साहस प्रदान करने की भगवान से कामना की। विदित हो कि वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार व अलीगढ़ प्रेस क्लब के महामंत्री आरपी०शर्मा की 90 वर्षीय माताजी विनोद देवी ने मंगलवार को अलीगढ़ के मन्नत हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव थाना पहासू क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा में उनके छोटे पुत्र पंकज शर्मा ने मुखाग्नि दी उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्री सहित 3 नाती और एक पोती को बिलखते छोड़ा है। शोक सभा में डीके०निगम, फरीद अंसारी, अशोक कुमार आसिफ नदीम, हरिओम अग्रवाल असलम बबलू बनी सिंह उमेश राजपूत, अदनान अंसारी अजय कुमार शर्मा मुकेश आर्य दिलावर सिंह अनिल कुमार सौरभ गोयल कदीर नरेंद्र कुमार राघव अहमदगढ़ राजीव अग्रवाल अशोक पाठक अब्बासी जेपी०गौतम अतुल राघव राहुल राघव लवलेश रघुवंशी धर्मेंद्र लोधी नरेंद्र विशाल गर्ग सतीश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img