*मेला श्री महाकाली संघ का हुआ चुनाव, चुने गये पदाधिकारी*
अलीगढ़। मेला श्री महाकाली संघ स
राय हकीम द्वारा एक बैठक का आयोजन बगीची श्री नीलकंठेश्वर पर पंडित भगवान दास की अगुवाई में की गयी। मेला श्रीमहाकाली संघ का 118 वर्षों से लगातार गोर्वधन के दिन महाकाली का मेला निकाला जाता है। जिसको लेकर श्रीमहाकाली संघ मेला की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से मेला के संयोजक संजय गोयल, अध्यक्ष अजय वार्ष्णेय (अप्पू बीडी) महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय (आरटीओ) कोषाध्यक्ष यश गोयल, मेला इंचार्ज हर्षद हिन्दू, स्वागत अध्यक्ष विशाल आनंद, मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त, एंव सह मीडिया प्रभारी अक्षय गुप्ता को बनाया गया।