बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
09 अक्टूबर को लखनऊ में मान्यवर काशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रैली आयोजित की जाएगी
जनता से रैली में भाग लेने की अपील की जा रही है।
समीक्षा बैठक के दौरान अन्य दल छोड़कर आए लोगों ने थामा बसपा का दमन अब जनपद बुलंदशहर में लगातार बढ़ रहा बसपा का कुनबा: जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर. मंगलवार को विनस गार्डन निक
ट मामन चौकी मामन रोड पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि मुनकाद अली पूर्व सांसद राज्यसभा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय महासचिव गिरीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश समीक्षा बैठक की अध्यक्षता रविंद्र प्रधान जिलाध्यक्ष की तथा संचालन सतीश सागर मेरठ मंडल प्रभारी वरिष्ठ अतिथि सतपाल पेपला मुख्य प्रभारी मेरठ मंडल मेघानन्द जाटव रोहतास जाटव ओमप्रकाश कश्यप प्रभारी मेरठ मंडल प्रमोद कुमार जाटव प्रकाश चंद्र बादल कमल राजन संजय मास्टर बाबूलाल गौतम जिला प्रभारी बलराज गौतम जिला प्रभारी शामिल रहे मनुकाद अली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन वे अपार श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बुलंदशहर जनपद से लगभग 50000 कार्यकर्ता बसों छोटी गाड़ी व ट्रेन द्वारा 9 अक्टूबर प्रातः 8:00 बजे मान्यवर काशीराम स्मारक स्थल पहुंचने का आहवान किया गिरीश चंद्र जाटव ने कहा कि गांव-गांव जाकर पूरी तैयारी के साथ विश्व की ऐतिहासिक रैली होगी। वही समीक्षा बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान के प्रयास से मुख्य अतिथि की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी व समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए सैकड़ों लोगों ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा। जब से बसपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रधान बने हैं बसपा का जनपद में लगातार कुनवा बढ़ता जा रहा है रविंद्र प्रधान ने कहा है कि जनपद में जो रूठे हुए बसपा कार्यकर्ता हैं उनको भी मानने का काम करूंगा और बसपा में वापस लाऊंगा।
इस मौके पर हरि सिंह बघेल रफीक फडडा कल्लू कुरैशी अनिल शर्मा चौधरी सुरेश प्रधान हाजी इमरान राहुल राव लक्ष्मण सैनी विष्णु लोधी पूर्व चेयरमैन फूलवती राना रोशन लाल राहुल मनवीर गुर्जर लक्ष्मी जाटव पीयूष अनिल कुमार अमित राजकुमार प्रधान सुभाष प्रधान विवेक कर्दम डॉ राहुल विनोद जाटव पिंकी शर्मा बबलू जाटव प्रदीप गौतम राजेंद्र एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।