*भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने नगर गुलावठी में व्यापारियों से संवाद कर स्वदेशी अपनाने की अपील*
जन सागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी/बुलंदशहर
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने गुलावठी नगर के व्यापारियों व दुकानदारों से मुलाकात कर जीएसटी भारत उत्सव के अंतर्गत नेक्स्ट जैन जीएसटी रिफॉर्म (अगली पीढ़ी के लिए जीएसटी सुधार)पर चर्चा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर सभी से स्वदेशीकरण सामानों के प्रचार- -प्रसार व बिक्री का आग्रह किया।
उन्होंने व्यापारियों व दुकानदारों से स्वदेशी अपनाने की अपील की, उन्होंने कहा इससे सभी को फायदा होगा जीएसटी दरें कम होने से लोगों की बचत बढ़ेगी, साथ ही देश की समृद्धि को स्वदेशी सामान से शक्ति मिलेगी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत पूर्ण विकसित होने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
सांसद सुरेंद्र नागर सैनी धर्मशाला चौराहे से बिजली घर पुराना बाजार में सभी व्यापारियों व दुकानदारों से मिल उनसे संवाद स्थापित कर ______
खिलौने ,मूर्तियां, सजावट, मोबाइल स्वदेशी हो ।
__भारत का स्टाइल ,
हर-घर स्वदेशी
घर-घर स्वदेशी।
__त्योहारों में खुशियां लाए स्वदेशी उत्पाद से देश सजायं।
__विकसित भारत का लक्ष्य पाना है,
आत्मनिर्भर भारत का रास्ता अपनाना है। आदि से संबंधित स्लोगन स्टीकर व गुलाब का फूल दुकानदार व्यापारियों को दिया।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के साथ काफी संख्या में व्यापारी व दुकानदार व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।