राम बारात का प्रमुख आकर्षण बनी रामलला की झांकी युवाओं ने जमकर खेली भगवा होली, 

अद्भुत रहा देवी दुर्गा का अष्टभुजा स्वरूप ।
औरंगाबाद/ बुलंदशहर
भगवान श्री राम की भव्य बारात कस्बे में शनिवार की रात्रि में धूमधाम से निकाली गई। राम बारात देखने अपार जनसमूह उमड़ा। नगर वासियों ने जगह-जगह भगवान श्री राम की आरती उतार कर बारात का स्वागत सत्कार किया। अनेक स्थानों पर जलपान कराया गया। अयोध्या मंदिर परिसर में स्थित रामलला की झांकी और अष्टभुजा धारी देवी दुर्गा की मनोहारी झांकियां जन जन के आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं।
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में राम बारात का शुभारंभ प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज़ से ग्रीस कुमार मैमू,विनोद ज्वैलर्स, संतोष गर्ग वस्त्र विक्रेता, प्रदीप अग्रवाल, मनोज गर्ग, अतुल एडवोकेट, मास्टर शरद कुमार ने पूजा अर्चना के उपरांत स्वरुपों की आरती उतार कर किया। राम बारात का विशेष आकर्षण हापुड़ से पधारे निखिल एंड ग्रुप द्वारा सुसज्जित अयोध्या मंदिर परिसर स्थित रामलला का दिव्य स्वरूप और युवाओं की भगवा होली रही। युवाओं ने जमकर भगवा गुलाल उड़ाया और जय श्री राम के जय घोष बुलंद किए।
रजनीश एंड पार्टी द्वारा सुसज्जित देवी दुर्गा का अष्टभुजा स्वरूप जन जन का आकर्षण का केंद्र बना रहा।
राम बारात की अगुवाई देवी दुर्गा के अष्टभुजा स्वरूप की झांकी ने की। उसके पीछे आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित कस्बे का मशहूर जय हिन्द बैंड भक्ति गीतों की मनोहारी धुन बिखेरता चल रहा था। फूल मालाओं व रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहीं सुसज्जित बग्गियों पर राम लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, महाराज दशरथ, गुरु विश्वामित्र व गुरु वशिष्ठ जी चल रहे थे। सबसे अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर परिसर स्थित रामलला की झांकी चल रही थी जिसमें ध्रुव कुमार सिंघल,टीटू सर्राफ, नवीन गोयल दीपक अग्रवाल दीनू सचिन अग्रवाल संजय सिंघल आदि प्रसाद वितरित करते चल रहे थे। राम बारात का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर, आरती उतार कर स्वागत सत्कार किया और जलपान कराया। राम बारात देखने अपार भीड़ उमड़ी।
राम बारात मंदिर रोड,भावसी रोड, स्टेट हाइवे सब्जी मंडी स्याना रोड़ पवसरा रोड चौराहा स्थित मनोज गोयल के प्रतिष्ठान परपहुंची। जहां स्वागत सत्कार कर जलपान कराया गया। मेन बाजार, स्याना सिकंदरा, मौहल्ला गुलावठी, वाल्मीकि चौक भावसी रोड होते हुए बारात मध्य रात्रि में पुनः रामलीला स्टेज़ पर पहुंची।
मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल ने आरती उतार कर प्रसाद वितरण करके राम बारात का समापन किया।
व्यवस्थाओं में नितिन सिंघल पुनीत सिंघल सुशील गुप्ता मनोज गुप्ता मुकेश कुमार दादरी वाले,राजेन्द्र प्रसाद आढ़ती, गोलू वर्मा मंगल सेन शर्मा हरेंद्र लोधी गौरव गोयल बलबीर सर्राफ राजेश गोयल पंकज नीरज,नवीन गुप्ता चेतन कंसल लोकेश शर्मा विशाल वर्मा सचिन वर्मा, निक्की,रेशु,नमन अग्रवाल, राजेश गर्ग टीनू, आदि ने सहयोग किया।