अंतिम श्राद्ध अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा कर पितरों को पिलाया जल।
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/रविवार को रामघाट
नरौरा गंगा घाट पर भाद्र मास के अंतिम श्राद्ध अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर पितरों की आत्मा की शांति के लिए जल पिलाया गंगा घाट पर पुलिस की बड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।
आपको बता दें गत वर्षो की भांति भाद्र मास की अंतिम श्राद्ध अमावस्या के दिन रामघाट नरौरा गंगा घाट पर अलग अलग जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण पिंडदान श्राद्ध आदि कर्म किया अपने पूर्वजों के लिए समर्पित श्राद्ध अमावस्या का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना जाता है श्राद्ध पूर्णिमा से पितृ पक्ष प्रारंभ होकर अमावस्या को समाप्त हुए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करते समय हर हर गंगे जयकारों के घोषों के साथ गंगा स्नान किया गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर ही श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराकर गंगा मां से मन्नत मांगी श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण पिंडदान कर जल पिलाते हुए गंगा घाट के पंडाओं को दान दक्षिणा देकर गरीबों को भोजन वस्त्र आदि दान करते देखा गया
गंगा घाट पर गंगा में बढ़ते जल को ध्यान में रखते हुए रामघाट थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह व एस आई ऋषि पाल सिंह चौधरी मरजात सिंह ज्ञानेंद्र सिंह प्रदीप कुमार कृष्णपाल सिंह पुलिस बल के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में घाट पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं को गंगा में अंदर गहरे जल में स्नान करने की मना करते देखा गया यही नहीं पुलिस के जवान गंगा में मोटर बोट में गोताखोरों के साथ गंगा में भ्रमण कर मुंह से सिटी बजाकर गंगा में स्नान करने की चेतावनी देते हुए मना करते देखा गया। शांतिपूर्ण संपन्न हुआ गंगा स्नान।