Friday, September 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़नए कप्तान के जिले में कदम रखने से पहले ही कोतवाली पुलिस...

नए कप्तान के जिले में कदम रखने से पहले ही कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता की हासिल

जनसागर टुडे

मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय लुटेरा शिवम यादव गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं का खुलासा

आजमगढ़ / सूरज सिंह –नए कप्तान के जिले में कदम रखने से पहले ही कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के शातिर अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका था। उसके कब्जे से लूट के रुपये, तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
एसपी सिटी ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बाग लखराव गांव से तमसा नदी के पास घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश शिवम यादव पुत्र बैजू यादव निवासी शनिचरा थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से 5700 रुपये, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक और अवैध असलहा बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 6 सितंबर को कोठरा मुसहर बस्ती से महिला की चैन और बाली छीनी थी। इसके अलावा 23 जुलाई व 16 सितंबर को थाना उभाव जनपद बलिया क्षेत्र में महिलाओं से बैग, चेन और अंगूठी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। 16 सितंबर की ही घटना में विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर फायर भी किया था। लूटे गए आभूषण बेचकर आपस में रुपये बांटे गए थे।
पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शिवम यादव पेशेवर अपराधी है, जो रेकी कर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img