जनसागर टुडे
सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़ – मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत ग्राम रामनगर में पूल के पास से गांव तक जगह-जगह सड़क टूट गया है सड़कों में गड्ढा हो गया है गांव के लोगों को आने-जाने में अनेक प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्षा के समय तो यह सड़क कीचड़ों का सैलाब हो जाता है सड़क पर पानी ही पानी दिखाई देता है सड़क पानी में डूबने के कारण न गड्ढे समझ में आते हैं न सड़क लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर नहीं है सड़क पर पैदल चले साइकिल से चले गाड़ी से चले सड़क पर चलने से हमेशा डर बना सा रहता है गांव के लोगों का कहना है कि इस समस्या का छुटकारा हमें कब मिलेगा कब हम गड्ढे व कीचड़ मुक्त सड़क पर चलेंगे। जनहित के लिए शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जिससे इस समस्या से लोग निजात पा सके।