मारपीट की रिपोर्ट पुलिस जांच में जुटी।
डीके निगम/राहुल करण
बुलंदशहर अहार के मौहल्ला पत्थरों वाली मस्जिद निवासी पीड़ित फैसल खान पुत्र शान मौहम्मद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शाम के करीब सात बजे घर से मस्जिद की ओर जा रहा था।तभी खुर्शीद कहा सुनी करने लगा।जब मैंने विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा शोर सुनकर उसके भाई,बेटे और भतीजे लाठी डंडों से मारपीट करने लगे।इसी बीच किसी ने परिजनों को सूचना दे दी। मेरे परिजन मुझे बचाने के लिए घटनास्थल पर आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उनके मारपीट करने से मेरे शरीर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने रिपोर्ट में खुर्शीद,इकराम और इनके पुत्रों समेत सात व्यक्तियों को नामजद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।