जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल में आज़मगढ़ सहित 10 जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वही प्रतापगढ़ के एसपी को आज़मगढ़ जिले की कमान मिली है।
आजमगढ़ एसएसपी हेमराज मीना कुशीनगर और देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं प्रतापगढ़ के एसपी डॉ. अनिल कुमार को आज़मगढ़ का एसएसपी बनाया गया है। डॉ. अनिल कुमार 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।गौरतलब है कि आज़मगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना करीब 15 महीने तक जनपद में रहे। उन्होंने 27 जून 2024 को एसएसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।