Thursday, September 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशतेंदुए का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल वन विभाग की टीम हुई...

तेंदुए का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल वन विभाग की टीम हुई सतर्क।

तेंदुए का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल वन विभाग की टीम हुई सतर्क।

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

जेपी गौतम संवाददाता 

रामघाट/बुलंदशहर/खादर क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
तेंदूए की वीडियो हुई वायरल होने से वन विभाग के अधिकारी हुए सतर्क
रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर खादर और टीले वाली माता मंदिर के बीच सड़क किनारे तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल होने से क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामघाट के समीप हजारा नहर मार्ग से गुजर रहे कार सवार नीरज यादव निवासी गोकुलपुर खादर, बीती रात रामघाट से अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क किनारे टहलते तेंदुए को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ सड़क के किनारे बेखौफ घूम रहा है जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी से खेतों और रास्तों से होकर निकलना स्कूली बच्चों को आना-जाना अब खौफनाक का कारण बन गया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि तेंदुआ आसपास के जंगलों या गंगा किनारे के क्षेत्र से भटककर यहां पहुंचा होगा
तेंदुए की सूचना वन विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस प्रशासन तक पहुंचाई गई है। हालांकि वायरल वीडियो की समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है।फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तलाश और निगरानी कर रही है।
इस संबंध में पूर्व प्रधान राजेश यादव ने बताया तेंदुए की वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र के गांव में तेंदुआ की दहशत का माहौल पैदा हो गया है स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण महिलाओं का खेतों पर जाना बंद कर दिया है यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़वाने की अपील की है।
वन विभाग के डिप्टी डेंजर केडी शर्मा ने बताया है कि जो वीडियो तेंदुए की वायरल हो रही है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि पुरानी है या अभी की है जगह क्लियर दिखाई नहीं दे पा रही है लेकिन हमने वन विभाग के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है तेंदुए पर कड़ी नजर रखें।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह भी सतर्क रहें और तेंदुए को देखते ही तुरंत प्रशासन को सूचना दें
मोहित चौधरी रेंजर ने बताया है कि जिस व्यक्ति ने वीडियो वायरल की है उससे अभी बात नहीं हुई है पता लगाया जा रहा है लेकिन तेंदुए से सतर्क रहने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया है कि एक साथ दो व्यक्ति ही घर से निकले जिसको कहीं दिखाई दे इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को दें रामघाट के जैव विविधता पार्क में लगे वन विभाग कर्मचारीयों को सतर्क कर दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img