जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह –जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के श्रीकांतपुर गाँव की पूनम यादव ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौरीशंकर यादव की पुत्री पूनम यादव का चयन भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के तहत राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (NARL), तिरुपति, आंध्रप्रदेश में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रूप में हुआ है। इस उपलब्धि से गाँव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूनम यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता द्वारा संचालित सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज, श्रीकांतपुर से प्राप्त की। उन्होंने हाईस्कूल में 88%, इंटरमीडिएट में 83%, और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी 80% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद पूनम ने जयपुर में रहकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठित GATE परीक्षा (2025) में सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें इसरो की राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला में शोध कार्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया। एक प्रेस वार्ता के दौरान कॉलेज के प्रबंधक गौरीशंकर यादव ने बताया कि पूनम की इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व है। उन्होंने पूनम की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी होरी लाल यादव, पूर्व प्रधान अरुण कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव उर्फ डब्बू यादव, अशोक कुमार शुक्ल, दीपक राय, दिनेश विश्वकर्मा, अमर नाथ पाल, और डॉ. रामसेवक कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पूनम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।