जनसागर टुडे
लालगंज आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के श्रीकांतपुर (सेवड़ा) में देर रात चोरों ने गांव में विराजमान हनुमान जी के मंदिर में चोरी की घटना को दिया अंजाम। बता दें कि रविवार देर रात चोरों ने मंदिर में घुसकर 1 पीतल का घंटा 21 किलोग्राम, 2 पीतल का घंटा 11 किलो ग्राम,1 पीतल का हनुमान जी का गदा 11 किलो ग्राम,1 इनवर्टर,1 बैटरी सहित मंदिर में लगे दानपात्र की पेटी से 30 हजार नगदी को चोर उठा ले गए। चोरों के जाते समय मंदिर के फर्श पर उनके जूतों के निशान रह गए। घटना की जानकारी सोमवार तड़के सुबह 5 बजे के करीब हुई जब रोज की तरह मंदिर पर पूजा करने पुजारी सर्वेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय त्रिभवन तिवारी पहुंचे तो देखा मंदिर से सब सामान गायब मिला। उन्होंने चोरी की सूचना ग्रामीण को दी ग्रामीणों द्वारा 112 डायल किया गया मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी जुट गई। वही इस मामले में श्रीकांतपुर निवासी लखन उपाध्याय ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मंदिर में चोरी होने की तहरीर देवगांव कोतवाली में दिया है। वही इस मामले में देवगांव कोतवाल विनल प्रकाश राय ने बताया मंदिर में चोरी की घटना हुई है, तहरीर प्राप्त नहीं हुई मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।