कांग्रेस की समीक्षा बैठक जनपद शामली में संपन्न
शामली, रविवार।
जनपद शामली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक विवेक विहार स्थित एक निजी जूनियर हाई स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखलाक प्रधान ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी शमशीर खान ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव रहे।बैठक में शमशीर खान ने संगठन सृजन अभियान की समीक्षा करते हुए नगर, ब्लॉक व मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर बूथ स्तर तक समितियों का गठन करें। बैठक में अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों पर नाराजगी जताई गई और आगामी बैठकों में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कहा कि राहुल गांधी जी देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि—
• वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष,
• गब्बर सिंह (GST) टैक्स को खत्म कराने की मांग,
• जातीय जनगणना कराने,
• महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे
जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करें।उन्होंने हाल ही में आए सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षकों से संबंधित निर्णय पर सरकार की उदासीनता को आड़े हाथों लिया और शिक्षकों के साथ न्याय के लिए कांग्रेस द्वारा हर स्तर पर संघर्ष करने का आश्वासन दिया।शहर कोऑर्डिनेटर काजी गुफरान ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व किसानों की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार है।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता:जिला उपाध्यक्ष: राम लाल कश्यप, डॉ. नसरीन, डॉ. चयन सिंह पुंडीर
जिला कोषाध्यक्ष: इब्राहिम सिद्दीकी
महासचिव: पुनीत शर्मा, अजीत पंवार, रिज़वान आलम,कृष्णपाल सिंह
पीसीसी मेम्बर: जबरपाल सिंह
ज़िला सचिव: प्रमोद कश्यप
सेवादल जिला अध्यक्ष: बृजेश शर्मा
ज़िला अध्यक्ष एससी/एसटी प्रकोष्ठ: अरविन्द झंझोट
अन्य पदाधिकारी: जावेद शाकिर, छवि ठाकुर, अफसाना अंसारी
नगर अध्यक्ष: कैराना – नदीम, झिंझाना – आलमगीर, बनत – आसमोहमद
ब्लॉक अध्यक्ष: ऊन – गुलबीर सिंह, थाना भवन – सुमित कौशिक, कांधला – डॉ. शमशाद, कैराना – शौकीन, शामली – अनुज पंवार
सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।