अपना दल एस के कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


जिला अध्यक्ष ने दिए संगठन मजबूत करने के निर्देश।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर। रविवार अपना दल एस बुलंदशहर की मासिक समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने की और संचालन जिला महासचिव खालिक अंसारी ने किया।
जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, शोषितों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, नौजवानों, किसानों और व्यापारियों के बीच पार्टी की नीतियों तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के विचारों का प्रसार-प्रचार करें।
उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की बुलन्द आवाज अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं, जिन्हें जन-जन तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य दायित्व है। साथ ही उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान को गति देने का आह्वान किया।
बैठक में जिला संगठन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए सभी विधानसभा अध्यक्षों व फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वह
अपनी कार्यकारिणी 15 दिवस के भीतर गठित करें।