*शिक्षक दिवस पर सेठ रामानन्द मंगल सैन डिग्री कॉलेज में शिक्षकों को किया सम्मानित*
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। शिक्षक दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ०चंद्रमोहन ने छतारी डिग्री कॉलेज में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा दिन है जो व्यक्तियों और समाजों को आकार देने में शिक्षकों की भूमिका को याद करता है। यह उत्सव शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच मजबूत बंधन को बढ़ावा देता है। यह दिन छात्रों को शैक्षणिक रूप से निरंतर मार्गदर्शन देने में शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करता है। डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह एक प्रसिद्ध विद्वान और दार्शनिक थे। जिन्होंने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला। वह इस बात के प्रबल समर्थक थे कि शिक्षा में राष्ट्रनिर्माण की शक्ति है। और यह क्षमता सिर्फ शिक्षकों में है। तब से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। उसी के सापेक्ष सेठ रामानन्द मंगलसैन (पीजी०)महाविद्यालय छतारी में शिक्षक समारोह में अपने संबोधन में कहे। अध्यक्षता केडी०शर्मा ने व संचालन नरेंद्र कुमार राघव ने किया जिसमें सुरेंद्र शर्मा, मंगल सैन गुप्ता, चौधरी संजय सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, रणवीर सिंह,सुरेश चंद्र सारस्वत, अखलाक खान,अशोक राघव, मास्टर मुख्तार आलम, मास्टर लवलेश रघुवंशी, राजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह राघव, विक्रम सिंह यादव, देवी सिंह,नरेंद्र शर्मा,महेंद्र शर्मा,राधेलाल गौड, विजयपाल सहित दर्जनों अध्यापकगण व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।