जनसागर टुडे
लालगंज /आजमगढ़/ सूरज सिंह- विकास खण्ड लालगंज के वेरमा विशंभरपुर गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को वानर सेना के तत्वाधान में पीड़ित परिवार की हुई मदद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सौंपा 1 लाख का चेक, बता दें कि उसरौली निवासी आदर्श प्रजापति उम्र 10 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनचन प्रजापति का 27 मार्च 2025 में सरसों तेल के कोल्हू की साफ्टिंग के पट्टे में आ जाने से दाहिना हाथ फंस कर उखड़ गया था बुरी तरह घायल किशोर का परिवार इलाज कराने में सक्षम नहीं था घटना की सूचना स्थानीय लोगों की सहायता से वानर सेना के संपर्क में पीड़ित परिवार आया वानर सेना ने घायल किशोर का इलाज वाराणसी में कराने में पूरी तरह आर्थिक मदद की, जिससे आदर्श अब स्वस्थ है ,आदर्श तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है बड़ा भाई पवन उम्र 15 वर्ष, बहन आंचल उम्र 13 वर्ष है एक वर्ष पूर्व पिता की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, वानर सेना ने के संरक्षक पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने 1 लाख का चेक दिया और पीड़ित परिवार का सदैव सहयोग करने की बात कही ,लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू ने पीड़ित को 11 हजार की आर्थिक मदद किया , वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष शरद सिंह ने कहा वानर सेना की स्थापना कोविड काल के दौरान हुई थी इस समाज सेवी संस्था का कार्य बीमार,दुर्घटनाग्रस्त, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहयोग के लिए किया गया है कोविंड काल से इस समाजसेवी संस्था के द्वारा अनगिनत पीड़ित परिवारों की मदद हो चुकी हैं,आगे भी समाज सेवा में बढ़चढ़ कर मदद करते रहेंगे, इस अवसर पर सुनील सिंह, मनोज सिंह, राजेश यादव, राजेश यादव, अजीत प्रजापति, धर्मराज सिंह, मोनू सिंह, सोनू तिवारी, डब्बू, मनोज प्रजापति , वानर सेना की टीम पूर्व ब्लॉक प्रमुख मार्टिनगंज मोनू सिंह,जिला अध्यक्ष राणा बलबीर सिंह, प्रदेश महा मंत्री अमित राय ,प्रचार मंत्री मनोज सिंह ,मोनू सिंह ऋषभ सिंह आदि कई देवदूत वानर सेना के सदस्य सम्मिलित हुए