Saturday, September 6, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRबारिश के बाद निगम शुरू करेगा बिगड़ी सड़कों को सुधारने का कार्य,...

बारिश के बाद निगम शुरू करेगा बिगड़ी सड़कों को सुधारने का कार्य, निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ

गाजियाबाद

इंदिरापुरम सहित पांचों जोन में गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुधार का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा टीम को निर्देश दिए गए हैं, मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मार्गो में भी सड़क सुधार का कार्य किया जाएगा, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा बारिश के उपरांत पैच वर्क की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी जिसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है तथा सड़कों का चिन्ह करण चल रहा हैl

महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के कुशल नेतृत्व में दीपावली व अन्य त्योहार से पूर्व निगम की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा लगभग 9 करोड़ से बिगड़ी हुई सड़कों का सुधार कराया जाएगा, बरसात के उपरांत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में कार्य प्रारंभ होगा, लगभग सभी वार्डों को पैच वर्क की सूची में शामिल किया गया हैl

नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग को निगम की सड़कों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे मार्ग जहां की सड़क अधिक बरसात के कारण खराब हो गई है उन पर पैच वर्क करने के लिए कहा गया है,साथ ही निर्माण टीम को पैच वर्क के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं l कवि नगर जोन अंतर्गत बम्हेटा, रईसपुर, संजय नगर, विवेकानंद नगर, कवि नगर जीवन विहार, गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, राज नगर, चिरंजीवी विहार अवंतिका जागृति विहार, रजापुर में पैच वर्क हेतु सड़कों को चिन्हित किया गया है l मोहन नगर जोन अंतर्गत शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, करेड़ा, एयर फोर्स गोल चक्कर, जनकपुरी, रामनगर, वृंदावन गार्डन, डीएलएफ, श्याम पार्क, शहीद नगर व अन्य सड़कों को पैच वर्क में शामिल किया गया हैl *विजयनगर जोन अंतर्गत* सेन चौक, चाणक्य चौक, सम्राट चौक, प्रताप विहार चौक, तिकोना पार्क, संतोष मेडिकल कॉलेज रोड, एन एच 9 से मेरठ रोड तिराहा, तिगड़ी गोल चक्कर,सिटी जोन अंतर्गत अशोक नगर, नेहरू नगर, हिंडन विहार, नूर नगर, शमशान घाट मार्ग, नंदग्राम, पटेल नगर, लोहिया नगर, राज नगर एक्सटेंशन को जाने वाले मार्ग, पंचवटी, चौधरी मोड़, जस्सीपुरा, इस्लामनगर, व अन्य सड़कों को शामिल किया गया है l वसुंधरा जोन अंतर्गत वसुंधरा,वैशाली, कौशांबी, भोवापुर, कड़कड़ मॉडल गांव, डाबर तिराहा, व अन्य सड़कों को शामिल किया गया है, इसके अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी अहिंसा खंड अभय खंड ज्ञान खंड नीति खंड शक्ति खंड की सड़कों को शामिल किया गया हैl

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img