जनसागर टुडे
आजमगढ़ – आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीदवारा स्थित महिन्द्रा शोरूम में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने शुक्रवार को अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल BE6 और XEV 9E लॉन्च कर जनपदवासियों को बड़ा तोहफा दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आज़मगढ़ परिक्षेत्र श्री सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और फीता काटकर दोनों गाड़ियों को जनता को समर्पित किया। उन्होंने शोरूम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
महिन्द्रा कंपनी लखनऊ के रीजनल मैनेजर श्री करण राजपुरोहित ने बताया कि ये दोनों “न्यू बोर्न” महिन्द्रा इलेक्ट्रिक गाड़ियां 59 kW और 79 kW वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इनमें कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं और ये गाड़ियां एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से अधिक की माइलेज देती हैं। साथ ही ये बहुत जल्दी चार्ज भी हो जाती हैं।
दीप ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर तीरथ यादव ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग और इंक्वायरी ऑनलाइन माध्यम से ही अब तक सैकड़ों की संख्या में आ चुकी है। लॉन्चिंग के दौरान प्रकाश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता सहित शोरूम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक तथा शहर के अग्रणी बैंक और फाइनेंसर भी उपस्थित रहे।