
टीचर्स बने बच्चों में मुख्य रूप में अभय सिंह प्रिंसिपल सर, तान्या उपाध्याय प्रिंसिपल मैडम व अन्य ने टीचर्स की भूमिका निभाई । जिसमें तन्मय, अभि राज, अरनव शर्मा, अर्पित कुमार, ईरा चौहान, गौरव सिंह, शानू, अनमोल भारद्वाज, जानवी, मयंक, प्रद्युम कामत, प्रखर, रिशिपाल,शालिनी मौर्य, परी मिश्रा शारदा शर्माने मुख्य भूमिका निभाई। स्कूल की प्रधानाचार्य किरण कालिया ने बताया कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है। स्कूल प्रबंधक श्री जगदीश कालिया ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर रोशनी डाली। बच्चों ने कविता और भाषणो के द्वारा अपने विचार शिक्षक दिवस पर रखें। श्रीमती साधना अस्थाना, श्रीमती सुधा बंसल , नेहा कुमारी, दुर्गेश चौधरी, खुशी राय, अर्चना सिंह, सुधा शुक्ला, रश्मि मिश्रा कौशल्या शर्मा, नीतू सिंह, निशि चौहान, संगीता चौहान आदि अध्यापकों ने बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।