गाजियाबाद–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं सहयोजक संस्थाओं की ओर से एक ही दिन में 5 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।इस अवसर पर देशभर के साथ ही 75 देशों में 7,500 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक मिशन में 75 हज़ार से अधिक युवा सक्रिय भागीदारी करेंगे। दिल्ली स्थित एम्स में 75 विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दिन परिषद का स्थापना दिवस भी है। यह अभियान रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के रूप में मनाया जाएगा। पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम में ढाई लाख यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था, वहीं इस बार लक्ष्य 5 लाख यूनिट का है। इसमें ढाई लाख यूनिट परिषद की ओर से तथा ढाई लाख यूनिट सहयोजक संस्थाओं की ओर से संग्रहित किए जाएंगे।
इस अभूतपूर्व मिशन में 4,000 रक्त बैंक, 5,000 डॉक्टर, 25 हज़ार लैब टेक्नीशियन, एक लाख वालंटियर्स और पाँच लाख रक्तदाता जुड़ेंगे। यह पहल देश के गाँव, शहर, कॉलेज, पंचायत भवन, बाज़ार और सामुदायिक केंद्रों को करुणा और सेवा का केन्द्र बनाएगी।
रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाता नशामुक्ति का संकल्प भी लेंगे। इस महान अभियान में भारत के अतिरिक्त भूटान, अमेरिका, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित 75 देशों के लोग भी शामिल होंगे।