गाजियाबादः
शहर विधायक संजीव शर्मा के शहर को जाम मुक्त करने तथा आवागमन को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के प्रयास रंग ला रहे हैं। उनके प्रयासों से विजयनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पार करने के लिए ऊपरगामी पुल बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिया।

शहर विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि विजयनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पार करने के लिए ऊपरगामी पुल नहीं है। इससे लोगों को एक्सप्रेस वे पार करने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पडता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक संजीव शर्मा ने विजयनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पार करने के लिए ऊपरगामी पुल के निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था और उन्होंने इस पर कार्रवाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। साथ ही अभी कुछ दिन पहले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक्सप्रेसवे से विजयनगर निकासी पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी की हादसे में मौत हो गई थी। निकासी का यह स्थान बहुत छोटा है। इसको चौड़ा करने के लिए भी विधायक संजीव शर्मा ने नेशनल हाईवे को पत्र लिखा है। निकासी द्वार छोटा होने के कारण मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाम ही लगा रहता है। उसका चौड़ीकरण होने से जाम की समस्या का तो निदान होगा ही साथ ही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। इसके अलावा विधायक संजीव शर्मा ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर कट पर दूधेश्वर नाथ मंदिर और मवई गांव का बोर्ड लगवाने के लिए भी नेशनल हाईवे को पत्र लिखा है।
विधायक संजीव शर्मा के पत्र पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऊपरगामी पुल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए