लखनऊ– छात्र-छात्राओं के ऊपर कभी भी कोई परेशानी आती है और वह उनके लिए पीड़ा दायक होती है तो वह पीड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं देश के रक्षा मंत्री के पुत्र नीरज सिंह स्वयं खुद के अंदर भी महसूस करते हैं ऐसा ही बाराबंकी के मामले को लेकर भी नजर आया !
बाराबंकी में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा। घटना में 12 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। छात्रों का आरोप है कि रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी 4 साल से एग्जाम नहीं करवा रही। 2021 में मान्यता खत्म हो गई थी। इसके बाद भी एडमिशन लिए जा रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब 300 छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर पहुंचे थे। छात्रों के समर्थन में ABVP कार्यकर्ता भी थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शन करने पर पुलिस बुला ली। पुलिस के साथ कुछ लोग परिसर में घुस गए। उन्होंने छात्रों से हाथापाई शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं को भी लाठियों से जमकर पीटा। इस बात को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं यूथ आईकॉन नीरज सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए इस घटना पर दुख प्रकट किया है ! यूथ आइकॉन नीरज सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि
बाराबंकी की घटना अत्यंत दुखद है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को पुलिस द्वारा बर्बरता से पीटा गया जो कि निंदनीय और पीड़ादायक है। इस अमानवीय कृत्य के लिए जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि मैं हर परिस्थिति में अपने साथियों के साथ, हर स्तर पर खड़ा मिलूंगा।