Monday, September 1, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRभ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त होती जा रही है खोड़ा नगर...

भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त होती जा रही है खोड़ा नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी पर लगे कई आरोप

गाजियाबाद- खोड़ा नगर पालिका की स्थिति सुधारने की बजाय धीरे-धीरे और भी ज्यादा बत्तर होती जा रही है ! अवैध निर्माण, जल भराव, साफ सफाई, की हो हर मामले में यहां पर भ्रष्टाचार की सीमा पर हो चुकी है ! खोड़ा के स्थानीय निवासियों का कहना है कि खोड़ा नगरपालिका के कर्मचारी अवैध निर्माण करवाने में लगे हुए है और उनसे उसकी आवाज में अवैध वसूली भी कर रहे है । नगरपालिका में लगे ट्रैक्टर अवैध तरीके से बिना नंबर प्लेट के चल रहे है । कागजों के हिसाब से लगभग 70 ट्रैक्टर चल रहे है जबकि सच्चाई यह है कि 25 ट्रैक्टर भी छेत्र में नहीं चलते । सिर्फ कागजों में दिखाकर खोड़ा नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे है ।
हालांकि खोड़ा नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर कई मामलों में पूर्व चेयरमैन रीना भाटी ने भी जल योजना के क्रियान्वयन में देरी और डीजल चोरी का आरोप लगाया है,
रीना भाटी ने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है, और कहा है कि पारदर्शिता और जवाबदेही के बिना जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता ।
कुछ दिन पहले ही वर्तमान चेयरमैन ने भी डेढ़ सौ से ज़्यादा कर्मचारियों के फर्जी हाजिरी लगाकर वेतन भुगतान और अधिशासी अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के निजी उपयोग का आरोप लगाया था।
चेयरमैन मोहिनी शर्मा ने भी यह आरोप लगाया था कि अधिशासी अधिकारी ने 8 कर्मचारियों को अपने निजी कार्यों के लिए लगा रखा है, जो शासकीय नियमों के खिलाफ है ।
चेयरमैन ने खोड़ा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया था है कि निजी उपयोग में लगाए गए कर्मचारियों को तत्काल पालिका में वापस किया जाए और अनियमित भुगतान की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ । खोड़ा नगर पालिका में भ्रष्टाचार घटने की जगह दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img