जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां /सूरज सिंह – आजमगढ़। जिले के तरवां बाजार में शनिवार को उस समय बवाल मच गया जब प्रसूता की मौत से आक्रोशित लोगों ने एक निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया।
आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के रजवंती हॉस्पिटल में रेनू गोंड पत्नी राजेश गोंड को भर्ती कराया गया था। जहां रेनू का ऑपरेशन हुआ। रेनू की कंडीशन ठीक ना होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया और 28 अगस्त को मौत हो गई। इसी बात से आक्रोशित बड़ी संख्या में पहुंचे परिजन अस्पताल से अपना पैसा और डॉक्यूमेंट मांगने लगे। डॉक्टर ने जब पैसे और डॉक्यूमेंट नहीं दिए तो परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। मामले की सूचना डॉक्टर ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है।