गाजियाबाद -उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधानसभा के विधायक पंडित सुनील शर्मा अपने विधानसभा की क्षेत्र की सभी समस्याओं के निराकरण लेकर हर संभव प्रयास करते हैं जिससे कि उनके विधानसभा के लोगों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो ! लोगों की समस्याओं के निराकरण के लेकर उनके द्वारा रोजाना अपने आवास पर एवं कार्यालय पर जनता दरबार भी लगाया जाता है जहां पर लोग अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराते हैं ! समस्याओं के निराकरण को लेकर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अभी हाल में ही अपने विधानसभा क्षेत्र में कई मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया था !
अपने निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने देखा कि ज्ञानी बॉर्डर से मोहन नगर मार्ग तक पढ़ने वाले तीन मेट्रो स्टेशनों जिसमें शहीद नगर मेट्रो स्टेशन, राजबाग मेट्रो स्टेशन एवं श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन है उनके नीचे की सड़क पूरी तरह से टूटी पड़ी है और उनमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमें बरसात का पानी भर जाता है ! मेट्रो स्टेशनों के नीचे इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वहां से होकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! लोगों के इस समस्या के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया और स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष इस बात को भी रखा गया ! फल स्वरुप लोगों की इस समस्या के निराकरण की शुरुआत रविवार की सुबह से ही होनी शुरू हो गई ! पीडब्ल्यूडी द्वारा उन तीनों मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़कों पर बने हुए गड्ढों में पेच वर्क काम शुरू कर दिया गया ! कार्य के शुरुआत के दौरान वहां पर पीडब्ल्यूडी जेइ गुलाब के साथ कैबिनेट मंत्री के कार्यालय प्रभारी एवं भाजपा नेता हरिश्चंद्र शर्मा ,लाजपत नगर मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, शालीमार गार्डन मंडल अध्यक्ष अशोक भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश यादव के साथ मोनू राघव ,यशवीर भड़ाना, अमित भंगेल सौरभ राठौर शरद कसाना ,आदित्य भड़ाना अपनी पूरी टीम के साथ और कई लोग मौजूद रहे !