Sunday, August 31, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जनसागर टुडे

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के थाना मेंहनाजपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 24 अप्रैल को ग्राम मठबैजनाथपुर की रहने वाली एक युवती शीतल संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बगल स्थित पकड़ी के पेड़ से लटकी हुई पाई गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर बुलाया गया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मौके से युवती का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था, जिसकी सिम टूटी हुई थी।

इस घटना में थाना मेंहनाजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई। साक्ष्यों के आधार पर विवेचना के दौरान ग्राम मठबैजनाथपुर निवासी रामसेवक राजभर उर्फ शिवा पुत्र रामसूरत राजभर का नाम सामने आया। इसके बाद उसके विरुद्ध धारा 108 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष मनीष पाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पुलिस टीम ने तियरा मोड़ से वांछित अभियुक्त रामसेवक राजभर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त को कारण बताकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ के बाद चालान माननीय न्यायालय को प्रस्तुत किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img