जनसागर टुडे
आजमगढ़ –आज़मगढ़, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय एवं शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ संयुक्त रूप से “दीक्षारंभ समारोह” का आयोजन 31 अगस्त 2025, दिन रविवार को अपराहन 03:00 बजे शिब्ली नेशनल कॉलेज परिसर में करने जा रहे हैं। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है – “भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु-शिष्य संबंध एवं शिक्षा का महत्व”।
इस अवसर पर शिक्षा जगत के कई प्रतिष्ठित विद्वान एवं प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार गुप्ता, माँ पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह तथा जनपद चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार करेंगे। कुलसचिव डॉ. अंजनि कुमार मिश्र कार्यक्रम संरक्षक एवं डॉ. पंकज सिंह संगोष्ठी के संयोजक हैं।
शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अत्यंत भव्य होगा और शिब्ली कॉलेज सभी अतिथियों के स्वागत के लिए पूर्णतः तैयार है। यह समारोह विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा, गुरु-शिष्य संबंध और शिक्षा के महत्व की गहन समझ प्रदान करेगा तथा उन्हें अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक जीवन के प्रति प्रेरित करेगा।