नोएडा–
डी 87 सेक्टर 63 नोएडा में ट्राई के सौजन्य से एक उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम अयोजित हुआ।
कार्यक्रम भारतीय मानव कल्याण समिति नोएडा एवं विचार मंथन द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री राजकुमार सांगवान सांसद बागपत द्वारा की गई और श्री देवदत्त इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट व्यक्ति जो सम्मिलित हुए, उनमें श्री मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री राकेश सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट , मदन चौहान पूर्व विधायक एवं सुरेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष, भारतीय मानव कल्याण समिति थे। कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक श्री बलजीत सिंह द्वारा साईबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और अन्य वक्ताओं ने भी इस विषय पर अपने विचार रखें ।उपस्थित लोगों ने इस विषय पर कुछ शंका एवं प्रश्न भी रखें जिनका समाधान किया गया।
उक्त कार्यक्रम साइबर फ्रॉड जैसे चर्चित विषय पर बहुत ही उपयोगी और लाभकारी रहा ।कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश सिंह जी द्वारा किया।गया तथाश्री मनीष शर्मा ने उपस्थित लोगो को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।