एक लाख इक्यावन हज़ार की आख़िरी कुश्ती में भारत केसरी हरिकेश पहलवान बिजय
मल्ल विद्या ब्रज की शान : लेखराज प्रधान अवैरनी
मल्ल विद्या ब्रज की प्राचीन कला: पूरण प्रकाश
बलदेव/मथुरा
मल्ल विद्या ब्रज की प्राचीन कला है , कुश्ती की शुरुआत ब्रज में भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ ने की थी ,उन्होंने कंस के मल्लो के साथ कुश्ती लड़ी थी तब से इस विद्या की शुरुआत हुई , तभी से ग्राम अवैरनी के कुश्ती दंगल का आयोजन, श्री बलदाऊ के जन्मोत्सव बलदेव छट के अवसर पर होता आ रहा है !
दंगल का उद्धाटन अवैरनी प्रधान लेखराज चौधरी, अजीत पहलवान ,बंटी पहलवान, सोनू सिकरवार, नीरज चौधरी व संदीप सिकरवार ने फीता काट कर किया!
दंगल आयोजक अजीत पहलवान व ब्रज केसरी बँटी उर्फ़ फाला पहलवान ने कहा कि पहलवानों के उत्साह ब ब्रज व अवैरनी ग्राम की परंपरा बनाये रखने के लिए अवैरनी प्रधान होशियार सिंह और लेखराज सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया है !
प्रधान अवैरनी किसान नेता चौधरी लेखराज सिंह व विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि दंगल ब्रज की आन बान शान और ब्रज की पहचान है , अवैरनी का दंगल सैकड़ो वर्षों से लगता आ रहा है और ये दंगल युवाओ को नगे से दूर और खेल कूद के लिए प्रेरित करता है जिस से युवाओ में एक जोश प्राप्त होता है !
नीरज चौधरी, सोनू सिकरवार, संदीप और कौशल सिकरवार ने बताया दंगल के आयोजन से युवाओं में सेहत के प्रति जागरूकता और मल्ल विद्या को बढ़ावा मिलता है!
आख़िरी कुश्ती भारत हरिकेश पहलवान व सागर पहलवान दिल्ली के बीच एक लाख इक्यावन हज़ार की हुई जिसमे हरिकेश पहलवान विजयी हुए!
एक लाख की कुश्ती पागल बाबा लाढ़ी पहलवान और मनीष बनारस के मध्य हुई बाबा लाढ़ी विजयी हुए!
एक लाख की कुश्ती जम्मू कश्मीर के जावेद गनी और विपिन पंजाब के मध्य हुई जिसके जावेद गनी विजयी !
नेपाल के मेवा थापा और रोनी हरियाणा के मध्य एक लाख की हुई जिसे देवा थापा विजयी!
दूसरी आख़िरी कुश्ती अंकित पहलवान कारब व पाप सिंह हरियाणा के मध्य हुई जिसके अंकित बिजाई!
शंकर पहलवान अनोड़ा व शेरू दिल्ली के मध्य हुई जिसमे शंकर विजयी!
हरिओम पहलवान तिरवाया, ने शक्ति पहलवान दिल्ली को पटकनी देकर कुश्ती अपने नाम की !
हेमू पहलवान , शिवा पहलवान पतलौनी,श्यामबीर पहलवान , बिट्टू बिसावर, ,पॉप सिंह , जनक पहलवान , बिट्टू पहलवान नरेंद्र पहलवान , , कुश्ती विजेता पहलवान धर्मेंद्र , राघव पहलवान , गोल्ड मेडलिस्ट नित्या पहलवान ,राघव पहलवान , ,कान्हा , योगेन्द्र व प्रमोद पहलवान , सचिन पहलबान ,कलुआ पहलवान , हेमू पहलवान , अन्य पहलवान ने जीती !
रेफ़री तेज़बहादुर , , सूरज पहलवान , आदि रहे !
दंगल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी दंगल देखने आस पास के जिलो से लोग पहुंचे ! भीड़ को देख दंगल ऐतिहासिक रहा !
लेखराज प्रधान अवैरनी व अजीत पहलवान , नीरज व सोनू प्रमुख ने आख़िरी 1 लाख 51 हज़ार की कुश्ती का हाथ मिलवाया
दंगल में विधायक पूरन प्रकाश , एसडीएम कंचन गुप्ता, CO महावन , SO बलदेव , भाकियू मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर , होशियार प्रधान , अजयपाल प्रधान , पूर्व मंडल अध्यक्ष लेखराज पहलवान , सोनू सिकरवार, संदीप सिकरवार, नीरज चौधरी, कौशल सिकरवार, कन्हैया, रमेश प्रधान हवेली ,जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, नत्थी सिंह तोमर ,वीरेंद्र तोमर नेता , महेश तोमर , रूपेश , गब्बर पहलवान , खुशी पहलवान , रामधुन पहलवान , मनोज पहलवान , अनूप सिकरवार , भोलू सिकरवार , भूरी पहलवान , मुकेश प्रधान ,पीतम काका,राहुल वैदिक,मोहन काका, जयप्रकाश , आशू तोमर, राजाराम ,रोहतास आदि!