चारा लेने गए युवक के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर कुकर्म
जनसागर टुडे गगन बंसल
जहांगीराबाद। नगर में एक युवक के साथ हुई शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 12 अगस्त की है। पीड़ित युवक ने तहरीर में बताया है कि वह अपने खेत पर पशुओं का चारा लेने गया था वहां उसे तीन परिचित युवक मिले। जहां आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में आरोपियों ने बारी-बारी पीड़ित के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की वीडियो भी बना ली। पीड़ित ने तहरीर में आगे बताया कि आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। इस घटना के बाद से गुमसुम रहने लगा और आत्महत्या का भी प्रयास किया। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।