*गुलशन कुमार और मोहित कुमार ने परचम लहराया*
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर/डिबाई/बुलंदशहर। कस्तूरी कान्वेंट पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर बिलोनी द्वारा अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ‘देश को जानो’ का आयोजन किया गया। डिबाई और आसपास के क्षेत्र में स्थापित लगभग एक दर्जन विद्यालय के इस अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 412 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 तक कनिष्ठ वर्ग और कक्षा 9 से 12 तक वरिष्ठ वर्ग से सफलता प्राप्त पंद्रह – पंद्रह प्रतियोगियों को मेडल, प्रमाण पत्र, सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः गुलशन कुमार एस पब्लिक स्कूल जलालपुर, उर्वशी राजपूत कस्तूरी देवी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल और तृतीय स्थान मुकुल राजपूत कस्तूरी देवी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल ने हासिल किया तो वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः मोहित कुमार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अभिषेक राजपूत जनता इंटर कॉलेज धरमपुर और विवेक कुमार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक पी पी सिंह और अध्यक्षता गाजियाबाद से पधारे उद्योगपति सी पी सिंह द्वारा की गई। सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत फूलमाला पहनकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय प्रबंधक होराम सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा और प्रधानाचार्य दुष्यंत सिंह द्वारा किया गया। अन्य उपस्थित अतिथियों में लक्ष्मण सिंह फौजी विधानसभा प्रभारी शिक्षक प्रकोष्ठ, राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, गेंदालाल सिंह, एसपी सिंह एडवोकेट, हेमराज सिंह लोधी डायरेक्टर डीसीडीएफ, बॉबी लाल गर्ग पत्रकार की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता को अंजाम तक पहुंचने में जितेंद्र कुमार जीतू , दीपक राजपूत, कृष्णा राजोरिया, राजवीर सिंह कालू भैया मार्शल, कुशलपाल सिंह पुष्पेंद्र सिंह, सचिन राजपूत का अद्वितीय योगदान रहा।